Policewala
Home Policewala ऑपरेशन प्रहार’ के तहत नशे के विरुद्ध भवरकुआं पुलिस की सप्ताह
Policewala

ऑपरेशन प्रहार’ के तहत नशे के विरुद्ध भवरकुआं पुलिस की सप्ताह


इंदौर मध्यप्रदेश


इंदौर में लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही

• 18 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ 2 आरोपी भँवरकुआं पुलिस की गिरफ्त में,” * बदमाश अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को भँवरकुआं व आसपास छात्रो को बैचते थे, “

इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण तथा नशा बैचने, नशे का सेवन करने पर पाबंदी लगाने हेतु पुलिस आयुक्त , महानगर इन्दौर मकरंद देऊस्कर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त , इन्दौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त , जोन-4 इन्दौर राजेश कुमार सिंह द्वारा नशा पदार्थ बेचने, नशे का सेवन करने पर पाबंदी लगाने व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनीइन्दौर दीशेष अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआं शशिकात चौरसिया को निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना क्षेत्र नशा बेचने, नशे का सेवन करने वालो की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया गया। इसी क्रम में दिनांक 11.05.2023 को भँवरकुआं पुलिस टीम को विश्वासनीय तंत्र से सूचना मिली प्रतिक्षा ढाबे के पास गणेश नगर रोड पर दो संदिग्ध बदमाश ब्राउन शुगर रखे हुये रोड़ किनारे खड़े है। मुखबीर की सूचना व बताये हुलिये के बदमाशो के संबंध में विश्वास कर बताये स्थान पर दो व्यक्ति दिखे जो रोड किनारे खड़े हुये थे, जो पुलिस को देखकर भागने के प्रयास व हाडबडाहट में दिखे जिन्हे पुलिस टीम के व्दारा पकड़ा बदमाशो से पूछताछ कर नाम पता पूछते इनकी पहचान 1 अमन नरवले पिता संज नरवले उम्र 25 साल निवासी 155 हरिजन कालोनी जूनी इन्दौर नगर निगम सफाईकर्मी ( अवैध हथियार रखने, जहरीली शराब के पूर्व के 2 अपराध) व 2- बिलाल खान पिता शब्बीर खान उम्र 26 साल निवासी 248 कोहिनूर कालोनी आजाद नगर इन्दौर टायर रिमोर्ड का कार्य (पूर्व में लडाई झगडा अपराध) करने वालो के रूप में हुई बदमाशों की तलाशी लेते बदमाश बिलाल खान के कब्जे से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 18 ग्राम जप्त की बदमाश अमन नरवले से मोटरसाईकिल बजाज पल्सर क्रमांक MP09VH6175 की जप्त बदमाशो से कुल मश्रूका 1 लाख 20 हजार रुपये का बरामद किया गया, आरोपियो के विरुद्ध थाना भँवरकुआं पर अप.क्र. 510/2023 धारा 8/21 एम.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, गिरफ्तार आरोपियो से विस्तृत पुछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं शशिकांत चौरसिया उनि आनंद राय, . उनि जयेन्द्रदत्त शर्मा, सउनि अनुज कुमार झा, प्रआर, सतीश अंजाना, प्रआर. अरुण शर्मा, आर. श्याम, आर. संदीप, आर. कमलेश, आर. कृष्णचन्द शर्मा, आर. राहुल की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट संजय वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पेसा महोत्सव दिवस पर ग्राम पंचायत बरौदी माल में कार्यक्रम आयोजित

डिंडौरी मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत बरौदी माल, जनपद पंचायत शहपुरा, जिला डिंडोरी में...

सीएम राइज स्कूल शहपुरा में वीर बाल दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

डिण्डौरी जिले के शहपुरा नगर स्थित सीएम राइज स्कूल में वीर बाल...

फंस सकते हो आप सेक्सटॉर्शन गैंग के जाल में।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस की साइबर अवेयरनेस की क्लास में SAGE...

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता के लिए लगातार किए जा रहे है प्रयास।

इंदौर मध्य प्रदेश डीसीपी व एडिशनल डीसीपी क्राइम ने आमजन को पोस्टर्स,...