Policewala
Home “ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर वह थाना तुकोगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

“ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर वह थाना तुकोगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

इंदौर मध्य प्रदेश

आरोपी इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ (कोकीन व अफीम ) की करते थे तस्करी ।

आरोपियों के कब्जे से कुल 95 ग्राम(अवैध मादक पदार्थ कोकीन) क़ीमती करीब 5 लाख रु.एवं 1.5 किलो अफीम क़ीमती करीब 2 लाख रु. व एक बिना न. की बुलेट मोटर सायकल जप्त
अवैध मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 95 लाख रु. एवं अफीम की क़ीमत करीब 25 लाख रु. है
आरोपी इन्दौर शहर मैं युवाओं एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को कोकीन एवं अफीम की सप्लाई करते थे ।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि, तुकोगंज थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति कोकीन और अफीम की तस्करी लगातार कर रहे है। जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना तुकोगंज की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर के बताये स्थान पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिन्होने पूछताछ में अपना नाम 1.ओंकार पिता चंद्रकांत शेलके उम्र 18 साल नि.246 शिवाजी नगर भागुजी उस्ताद अखाड़े के पास इंदौर 2. कुणाल पिता राजेंद्र सूर्यवंशी उम्र 20 साल नि.415 शिवाजी नगर बागुजी अखाड़े के पास इंदौर का बताया । मौके पर आरोपियों की तलाशी लेते कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (कोकीन 95 ग्राम एवं अफीम 1.5 किलो ) दोनों की (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 1करोड़ 20 लाख रु.) एवं एक बिना न की बुलेट मोटर सायकल क़ीमती करीब 2 लाख जप्त की गयी, आरोपियों के विरूद्ध थाना तुकोगंज पर अपराध धारा 8/18,21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अवैध मादक पदार्थ कोकीन जो बहुत ही कम स्थानों पर मिलने वाला ड्रग है जो इंदौर शहर में पहली बार सप्लाई करते पकड़ा गया।
आरोपी अवैध मादक पदार्थ (कोकीन व अफीम ) की सप्लाई कर शहर की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाते एवं आदतन आरोपियों के बीच अपना नेटवर्क फैलाकर काम करते थे।

रिपोर्ट- अनिल भंडारी

Recent Posts

Categories