Policewala
Home Policewala “ऑपरेशन प्रहार” के तहत अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाला आरोपी, क्राईम ब्राँच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।
Policewala

“ऑपरेशन प्रहार” के तहत अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाला आरोपी, क्राईम ब्राँच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश
बुरहानपुर जिले के आरोपी के कब्जे से 11 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (कीमत करीब 1 लाख 18 हजार रू), 01 मोबाइल , 01 मोटर साइकिल जप्त।

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में अवैध मादक पदार्थ बुरहानपुर से लाकर इंदौर में सप्लाई करना कबूला जिसकी जांच की जा रही है।

इन्दौर – शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा फरार आरोपियों एवं मादक पदार्थ तस्करों को चेक करने हेतु क्षेत्र में रवाना होकर संजना पार्क पॉवर ग्रीड के पास RE 2 रोड पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर यूरिया की एक बोरी लेकर संदिग्ध बैठा दिखा, जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम (1). दूरसिंह पिता हुसनिया डाबर निवासी दाहिनाला जिला बुरहानपुर (म.प्र) का होना बताया,आरोपी के बोरे की नियमानुसार तलाशी लेने पर बोरे में करीब 11 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसके संबंध में कोई उचित उत्तर नहीं दिया।

आरोपी के कब्जे से 11 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (कीमत करीब 1 लाख 18 हजार रू), 01 मोबाइल , 01 मोटर साइकिल जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच पर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संग्राम सागर उद्यान में दिन में अश्लीलता का अड्डा और गांजा का धुआं

बाजनामठ तालाब परिसर बना प्रेमी युगलों का नया डेरा 1990 में बना...

मैना और जंगली भैंसा बने बस्‍तर ओलंपिक के लोगो-मस्‍कट; सीएम ने किया लोकार्पण

बस्‍तर ओलंपिक मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बस्‍तर ओलंपिक की तैयारी को लेकर...

धर्म प्रभावना समिति एवं सकल जैन समाज इन्दौर का आठ दिवसीय आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश 108 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं रथावर्तन महोत्सव 7 नवंबर...