सरवाड़/अजमेर
सरवाड़ में स्थित एस बी आई बैंक शाखा सरवाड के तत्वावधान में शनिवार को शहर के गांधी चौक में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार आयोजित शिविर में मौजूद क्षेत्रीय प्रबंधक अजमेर दक्षिण अशोक दिवाकर, मुख्य प्रबंधक अजमेर कुमार विवेक, प्रबंधक अजमेर विशाल विजयवर्गीय एवम सहायक शाखा प्रबंधक सरवाड नवीन कुमार आदि ने शिविर में मौजूद किसानों एवम आमजन को किसान क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण, व्यवसाय सहित बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा उक्त सभी अधिकारियों ने एन पी ए की रिकवरी के लिए किसानों को प्रेरित कर बकाया राशि जमा करवाकर एन पी ए खातों का निस्तारण करवाने का आह्वान किया। इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर किसानों की बैंक सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं का भी निस्तारण किया। इस अवसर पर रिकवरी शाखा की जिब्रान खान, रोकड़िया भवर सिंह नरुका, किसान गोकुलराम धाकड़, बछराज कीर सहित अनेक किसान व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
रिपोट शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment