Policewala
Home Policewala एक साथ 300 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उतरे सड़को पर
Policewala

एक साथ 300 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उतरे सड़को पर

कटनी मध्य प्रदेश 
मध्यप्रदेश शासन पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा समस्त जिलो में पैदल गस्त को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया गया है l  इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में लगातार पूरे पुलिस दलबल के साथ प्रभावी पैदल गश्त की जा रही है एवं साथ ही जनसंवाद भी लगातार किया जा रहा है l इसी तारतम्य में गत रात्रि को कटनी पुलिस द्वारा जिला स्तर पर कांबिंग गस्त की गई जिसमें स्वयं जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी समस्त पुलिस अमले के साथ रात भर सड़कों पर मौजूद रहे ।
 कम्बिंग गश्त के दौरान कई वर्षो से फरार चल रहे वारंट शुदा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी, लिस्टेड गुंडों बदमाशों का औचक चेकिंग, रात्रि में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के सकारात्मक परिणाम परिलक्षित करते हुए कटनी पुलिस द्वारा 43 स्थाई वारंट, 82 गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ की गई , सार्वजनिक स्थानो पर अवैध शराब बेचने एवं सेवन करने वालो के विरुद्ध 21 प्रकरण दर्ज किये गये, 01 आरोपी को अवैध हथियार  आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 01 आरोपी को धारदार चाकू सहित गिरफ्तार किया है,  90 से अधिक गुंडे, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों को चेक करने के साथ ही 133 वाहनों व 16 संदेहियों को भी चेक किया गया ।
ऐसे चली कांबिंग गस्त
देर रात्रि 11.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक लगातार जारी रही पुलिस की कार्यवाही
दरम्यानी रात को कटनी पुलिस की गुण्डा-बदमाशों के घरों पर औचक दस्तक*
महज छः घण्टे के भीतर ही 90 से अधिक आदतन अपराधी एवं पंजीबध्द गुंडा, बदमाशों को किया चेक*
जिले मे कुल 125 वारंटी किये गिरफ्तार, 43 स्थायी वारंटी, 82 गिरफ्तार वारंटी, 01 आरोपी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार, एवं अन्य आपराधियों की पुलिस ने की धरपकड़*
133 वाहनों की चैकिंग एवं 16 संदेही भी किये चेक*
सार्वजनिक स्थानो पर अवैध शराब बेचने एवं सेवन करने वालो के विरुद्ध दर्ज प्रकरण – 21
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक 19 लाख 50 हजार रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश दिल्ली से कंबोडिया पार्सल जाने का बताकर एवं Human-Trafficking...