Policewala
Home Policewala एक बार फिर 100%रिजल्ट देकर स्कूल ने रचा इतिहास
Policewala

एक बार फिर 100%रिजल्ट देकर स्कूल ने रचा इतिहास

एमआईएस स्कूल के छात्रों को कलेक्टर ने किया सम्मनित

नरसिंहपुर

गाडरवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम खुलरी में स्थित मॉर्डन इंटरनॅशनल स्कूल का विगत वर्षों से सीबीएसई एवं एम पी बोर्ड का रिजल्ट 100% प्राप्त हो रहा है इसी श्रृंखला में इस वर्ष विद्यालय की छात्रा दीक्षा राजपूत पिता रवीन्द्र राजपूत ने बायोलॉजी संकाय में 94 % अंक प्राप्त कर प्रदेश सूची में अपना नाम दर्ज कराकर अपने माता पिता के साथ स्कूल का नाम रोशन किया उसकी इस सफलता पर जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया । भावना पटेल पिता मुरलीधर पटेल ग्राम सिंगोटा ने 91% प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया ,भावना एवम दीक्षा की विषय की समझ और निरन्तरता सफ़लता की सीढ़ी रही
अंशिता कौरब राव आशीष कौरव निजोर 89% तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
गणित संकाय में शैलेन्द्र कौरब भौरझिर 88% अभिषेक लोधी अजंसरा 88% प्रशन्न साहू गरहा 88%, आदर्श पांडेय खुलरी 87% राव दीपराज कौरव निजोर 84%
कॉमर्स संकाय
मेघा कौरब 86%, हिमांशिका कौरब 77%
एग्रीकल्चर संकाय आदर्श पटेल 87%, हर्ष लोधी 84% निखिल पटेल 82% अंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ साथ स्कूल का नाम रोशन किया। एम आई एस के सभी 21 स्टूडेंट उच्च नम्बर से पास हुए स्कूल डायरेक्टर धनंजय पटेल ने उपरोक्त सफ़लता में बच्चो की कड़ी एवम निरन्तर मेहनत प्रिंसिपल ,टीचर्स का कुशल मार्गदर्शन डायरेक्टर राघवेन्द्र पटेल एवम एडमिनिस्ट्रेटर उमा कौरब की एकेडमिक प्लानिंग तथा सी ए एम एस एनालिसिस सिस्टम को दिया जिससे प्रत्येक बच्चे की कमजोरी को तत्काल पता करके उसका निराकरण किया जाना संभव हो पा रहा है । इन सभी बच्चो ने बिना कोचिंग के यह सफलता प्राप्ति की है।

नवोदय विद्यालय में चयन

इस वर्ष भी मॉर्डन इंटरनेशनल स्कूल खुलरी से नवोदय विद्यालय मैं 6 बच्चो का चयन हुआ है ।श्री पटेल ने सभी बच्चो की इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक 19 लाख 50 हजार रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश दिल्ली से कंबोडिया पार्सल जाने का बताकर एवं Human-Trafficking...