फिल्मों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ऑस्कर अवॉर्ड पर पूरी दुनिया की नजर रहती है। इसमें किसी भी फिल्म का नॉमिनेट होना बड़ी बात मानी जाती है। इस साल 12 मार्च (आईएसटी 5.30 बजे, सोमवार) को 95वें अकादमी पुरस्कार की घोषणा हुई, जिसमें भारत की चार फिल्में अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट हई थीं। कुल 23 श्रेणियों में नॉमिनेशन घोषित किए गए। इसमें भारत ने दो ऑस्कर अपने नाम किए।अपने पहले अकादमी पुरस्कार के लिए तैयार ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर मिला। गाने को हाल ही में क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता। इसके अलावा ऑस्कर में बेस्ट भारतीय शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ को मिला है। इन विनर्स के अलावा आइये जानते हैं बाकी विनर्स के बारे में।95वें एकादमी पुरस्कार में ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में बाजी मारी।यह अवॉर्ड ब्रेंडन फ्रेजर को उनकी फिल्म ‘द व्हेल’ के लिए दिया गया।इस कैटेगरी में शानदार अभिनय के लिए ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ की एक्ट्रेस मिशेल योह को 95वां अकादमी पुरस्कार दिया गया।इस कैटेगरी में भी ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के ही एक्टर ने बाजी मारी है। इसके लिए की हुई क्वान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।
Leave a comment