Policewala
Home Policewala इन्दौर में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर चौराहे पर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा व दुर्गादास वाटिका के नव निर्माण का भूमि पूजन गरिमामयी तरीके से संपन्न हुआ
Policewala

इन्दौर में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर चौराहे पर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा व दुर्गादास वाटिका के नव निर्माण का भूमि पूजन गरिमामयी तरीके से संपन्न हुआ

इंदौर मध्य प्रदेश राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की ३८५ वीं जयंति इन्दौर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई | साथ ही इन्दौर के दुर्गादास राठौर चौराहे पर दुर्गादासजी राठौर की नवीन प्रतिमा व दुर्गादास वाटिका के नव निर्माण का भूमिपूजन इन्दौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जनकार्य समिती प्रमुख राजेन्द्र राठौर, पद्मवंशी मारवाड़ी ऱाठौर अध्यक्ष राजकुमार राठौर, सकलपंच राठौर अध्यक्ष मनोज राठौर, क्षत्रिय राठौर समाज अध्यक्ष राकेश राठौर व निमाड़ राठौर समाज अध्यक्ष जीएस राठौर एवं राठौर समाज के असंख्य महिला पुरूषों के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ | सर्व प्रथम अन्नपूर्णा मंदिर पर सभी महिला पुरूष सफेद व केसरिया वस्त्र पहनकर केसरिया साफे बॉंधकर उपस्थित हुए | वहॉं से बेंड, घोड़ी, बग्गी में जूलूस के साथ रवाना हुए | जिसमें महिलाएं धार्मिक भजनों पर नृत्य करती हुई चल रही थी और पुरूष जय राठौर, दुर्गादास राठौर अमर रहे के नारे लगाकर चल रहे थे | चल समारोह के रास्ते में कैलाश राठौर गुरूजी ने जूलूस का भव्य स्वागत किया | राठौर चौराहे पर चल समारोह का समापन करके पांडाल में मंचीय कार्यक्रम हुआ | मंच पर महपौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष मधु वर्मा, जनकार्य समिती अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर, राकेश जैन, पार्षद प्रशांत बड़वे, पार्षद मीताजी रामबाबू राठौर, पूर्व पार्षद सोनू राठौर, मालती डागौर, पद्मनंशी अध्यक्ष राजकुमार राठौर, सकल पंच अध्यक्ष मनोज राठौर, क्षत्रिय राठौर अध्यक्ष राकेश राठौर, निमाड़ राठौर अध्यक्ष जी एस राठौर के साथ अशोक राठौर, लोकेन्द्र राठौर, विजय राठौर, अलका राठौर, रेणु राठौर, संगीता राठौर, मंजूश्री राठौर सहित कई गणमान्य समाज बंधु विराजित थे | चल समारोह की पूरी व्यवस्था सर्व राठौर समाज ने की व भूमिपूजन, अल्पाहार की व्यवस्था इन्दौर नगर पालिक निगम ने की | महापौरजी व जनकार्य समिती अध्यक्षजी ने चौराहे का नाम “राष्ट्रवीर दुर्गादास चौराहा” करने की घोषणा करते हुए आशवस्त किया कि बहुत जल्द ही दुर्गादासजी की प्रतिमा व वाटिका का निर्माण शीघ्र ही द्रुत गति से किया जाएगा | चारों इकाईयों के अध्यक्षों ने नगर निगम का व कार्यक्रम में पधारे समाजजनों का आभार व्यक्त किया जाकर, गरिमामयी कार्यक्रम का समापन किया |

रिपोर्ट अनिल भंडारी

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

फंस सकते हो आप सेक्सटॉर्शन गैंग के जाल में।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस की साइबर अवेयरनेस की क्लास में SAGE...

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता के लिए लगातार किए जा रहे है प्रयास।

इंदौर मध्य प्रदेश डीसीपी व एडिशनल डीसीपी क्राइम ने आमजन को पोस्टर्स,...

ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण का लिया संकल्प, प्रधान गुर्जर बने अध्यक्ष

सरवाड़/केकडी़ सरवाड़ उपखंड़ के ग्राम हीगतडा़ में आज रघुनाथ जी महाराज के...

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई।

सरवाड़/केकडी़ भाजपा शहर मण्डल सरवाड़ द्वारा आज गांधी चौक में भारत रत्न...