इंदौर मध्य प्रदेश
पर्युषण पर्व के अठारह दिवस तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के कत्लखानो को बंद रखने की मांग । दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने व जैन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व स्वायतशासन विभाग को ई मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा । ज्ञापन में बताया कि जैन धर्म का प्रमुख अठारह दिवसीय महापर्व पर्व राज पर्युषण/दशलक्षण पर्व आगामी 11.9.2023 से 28.9.2023 तक मनाया जायेगा । इन दिनो सभी जैन धर्मावलम्बी ज्ञान, दर्शन, चारित्र ओर तप की आराधना, साधना ओर उपासना करते है। पर्व राज पर्युषण पर्व के दौरान अंहिसा करुणा ओर मैत्री का विशेष संदेश प्रचारित किया जाता है । जैेन धर्म की अंहिसा की व्याख्या यह है कि हम छोटे से छोटे प्राणी की आत्मा को अपनी आत्मा के समान समझते है । ज्ञापन के माध्यम से हम आपसे यह निवेदन करना चाहते है कि भगवान महावीर का सन्देश जीओ ओर जीने दो की उपयोगिता को ध्यान मे रखते हुऐ ओर वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता बताने के लिये जैन धर्म के पर्व राज पर्युषण पर्व के अठारह दिवस तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के कत्लखानो को बंद रखा जाय ।अपितु मांस के क्रय विक्रय को भी अठारह दिनो तक प्रतिबंधित किया जाय । राजेश जैन दद्दू व समाज के लोगों ने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा जिसमें पर्व के दौरान कत्ल खाने बंद कराने की मांग समग्र जैन समाज द्वारा की गई है l रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment