Policewala
Home Policewala इंदौर रेम्प पर बिखेरा बच्चों ने फैशन का जलवा
Policewala

इंदौर रेम्प पर बिखेरा बच्चों ने फैशन का जलवा


इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर में गर्मियो की छुट्टी में बच्चे या तो नानी के या दादी के घर जाकर छुट्टी मनाते हैं लेकिन इंदौर के ईशा क्रिएशन के विकास सिंह ने बताया कि हमने एक आयोजन बच्चों के लिए किया है जिसमें जिसमें बच्चे अपने टैलेंट का जलवा रेमप पर दिखाएंगे इसी कड़ी में आज इंदौर के nexus सेंट्रल मॉल पर खुले आसमान के नीचे एक फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें 5 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के छोटे-छोटे खूबसूरत बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाक पहनकर फैशन का जलवा रेम्प पर दिखाया नन्हे नन्हे मॉडल्स को ओर उनकी अदाएं देखकर हर कोई रुक सा गया

इस फैशन शो का आयोजन रिलायंस सेंट्रो इंदौर द्वारा किया गया आयोजन में करीब 100 बच्चों ने भाग लिया मध्यप्रदेश के सभी शहरों से आये इन बचचो में 5 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चे थे पार्टिसिपेट करने वाले बच्चे इतने मासूम थे कि उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने तैयारी की ओर कोनसी ड्रेस पहनी सबसे मासूम रणवीर भाटिया था जिसकी उम्र मात्र 5 वर्ष है उसने भी रेम्प पर वाक की मीडिया से जब बात की तो उसकी मासूमियत साफ झलक रही थी साथ ही गुना से आई किड्स की मिस एमपी संजना रही है प्रदेश भर से आये बच्चे और उनके परजिन बच्चों के करियर के लिए काफी उत्साहित है इंदौर जैसे ग्लेमर भरे शहर में ऐसे प्लेटफार्म पर परफॉर्म करना बच्चों के करीयर में मिल का पथर साबित होगा

रणवीर भाटिया संजना ,राही सत्यवान दयने रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...