इन्दौर- मध्य प्रदेश
श्री सौ. बृ. त्रिस्तुतीक जैन श्वेताम्बर श्री संघ राजेंद्र उपाश्रय के तत्वाधान में राजेंद्र आराधना भवन, जूनी कसेरा बाखल पर बीस करोड़ मुनियों की मोक्ष कल्याणक भूमि श्री शत्रुँजय की भक्तिमय भाव यात्रा का भव्य आयोजन पूज्य साध्वीजी श्री विज्ञानलता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा मे संपन्न हुवा, उपस्थित सभी धर्म बंधुओ और बहनो ने भाव पूर्वक गिरिराज की यात्रा कर दादा के दर्शन वंदन का लाभ लिया, पुष्प से दादा का वधामना कर आरती की गई । आरती के लाभार्थी नरेन्द्र प्रेमलता वोहरा परिवार थे, तत्पश्चात देववंदन व अन्य क्रिया के पश्चात एकाशने का आयोजन हुवा, एकाशने करवाने का लाभ सरदारमल दिनेश अंकित मेहता खाचरोद वाला परिवार ने लिया तथा लक्की ड्रा के पुरुस्कार भी प्रदान किये गए । उक्त आशय की जानकारी जैन नरेंद्र अंतिम राठौर एवं तेजकुमार बम्बोरिया ने दी । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment