इंदौर मध्य प्रदेश
अभिमन्यु अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा एवं सुरक्षित समाज निर्माण में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने हेतु, इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचकर किया जाएगा उन्हें जागरूक।
इंदौर- दिनांक 01 अगस्त 2023- महिला अपराधों पर अंकुश लगाने एवं समाज मेे महिलाओं के लिये सुरक्षित वातावरण निर्मित हो, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु का द्वितिय चरण दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर एवं अति. पुलिस आयुक्त इंदौर (अप./मुख्या.) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन उक्त अभियान के द्वितिय चरण का शुभारंभ पुलिस उपायुक्त (मुख्या.) जगदीश डावर द्वारा, महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करने वाले मार्च पास्ट को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस मार्च पास्ट में अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा शाखा) प्रियंका डुडवे, रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार पाटिल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों सहित पुलिस परिवार के सदस्यों ने शामिल होकर, लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया कि, हम इस प्रकार का वातावरण निर्मित करें, जिससे समाज में महिलाओं के लिये सुरक्षित माहौल बनें और महिलाओ व बालिकाओ के प्रति सम्मान की दृष्टि व सकारात्मक व्यवहार विकसित हो तथा महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लग सकें।
इस अवसर पर डीसीपी जगदीश डावर ने कहा कि विकसित व सुरक्षित समाज का निर्माण महिला एवं पुरुषों की समान सहभागिता से ही किया जा सकता है। अतः महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक है कि समाज में लड़कों एवं पुरुषों को न केवल महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरुक किया जाए, बल्कि उन्हें संवेदनशील बनाया जाकर पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित किया जाए। जिस प्रकार अभिमन्यु ने गर्भावस्था में ही माता-पिता से ज्ञान प्राप्त किया था, उसी प्रकार अभिभावकों को भी अपने बालकों को बाल्यकाल से ही सामाजिक, नैतिक, मनोवैज्ञानिक एवं कानूनी ज्ञान दिया जाकर जागरूक किया जाना आवश्यक है।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, यह जागरूकता अभियान ‘‘अभिमन्यु’’ चलाया जा रहा है, जो 01 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा, जिसके तहत इंदौर पुलिस, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व अन्य विभागों एवं एनजीओं के साथ मिलकर, लोगों में जागरूकता लाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम जैसे- वाद-विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन प्रतियोगिता, प्रश्नावली, लघु फिल्मों का प्रदर्शन, मैराथन दौड़ आदि का आयोजन किया जाएगा। जिलें के प्रमुख स्थानों रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन, पर्यटन स्थलों, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, विभिन्न कार्यालयों, शापिंग मॉल आदि स्थानों पर अभिमन्यु शुभंकर के कटआउट लगाकर सेल्फी प्वाइंट बनाकर, अभिमन्यु बैज, स्टीकर विभिन्न प्रतिभागियों को प्रदान किये जाएगें।
साथ ही अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को, महिला अपराध को रोकने में अहम भूमिका निभाने वालों को, महिला उत्थान के क्षेत्र में कार्य कर रहे पुरुषों को तथा ऐसी महिलाएं जिन्होने पुरुषों द्वारा किए जाने वाले कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान बनाई हो, को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किये जावगें।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment