Policewala
Home Policewala इंदौर में नारी सम्मान विषय पर आयोजित संगोष्ठी में स्कूली बच्चों ने अपने विचार रख अभिमन्यु बनने का संकल्प।
Policewala

इंदौर में नारी सम्मान विषय पर आयोजित संगोष्ठी में स्कूली बच्चों ने अपने विचार रख अभिमन्यु बनने का संकल्प।


इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर पुलिस द्वारा अभिमन्यु अभियान के तहत रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड के साथ ही बसों एवं ट्रेन में भी पहुंचकर, पुरूषों को दिलवाई, महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव रखनें तथा उनकी सुरक्षा में पूर्ण सहभागी बनने की शपथ।

इंदौर – महिला अपराधों पर अंकुश लगाने एवं समाज मेे महिलाओं के लिये सुरक्षित वातावरण निर्मित हो, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु का द्वितीय चरण चलाया जा रहा हैं। जिसके अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस की टीम द्वारा उक्त अभियान के तहत लोगों के बीच जाकर,उन्हें महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करने के साथ ही, समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए आम नागरिको को प्रेरित भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी में इंदौर पुलिस की टीम द्वारा आज दिनांक 08.08.23 को जयंत पब्लिक स्कूल बाणगंगा इंदौर में पहुंचकर वहां उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को समाज में लड़कियों/महिलाओं के लिये सुरक्षित माहौल निर्मित हो इसके लिये लड़को/पुरूषों को महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव रखनें व उनकी सुरक्षा में वे पूर्ण सहभागी बनने के लिये प्रेरित करने वाले अभिमन्यु अभियान के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के बीच नारी सम्मान को बढ़ावा देने वाले विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित छात्रों ने बढ़ी ही उन्मुक्तता से अपने विचार रखें और महिलाओं के सर्वागीण विकास और उनके सम्मान में बाधक सभी कारकों को तोड़ने वाले, वे अभिमन्यु बनेगें ये संकल्प भी लिया गया।

इसी प्रकार इंदौर पुलिस की एक टीम सरवटे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म तथा बस व ट्रेन में यात्रियों के बीच पहुचंकर उन्हें अभिमन्यु अभियान की जानकारी दी गई और उन्हें महिला अपराधों पर अंकुश लगाने व महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखने तथा हमेशा उनके सम्मान को सर्वोपरि रखने संबंधी शपथ भी लड़कों/पुरूषों को दिलवाई गयी।

पुलिस द्वारा उक्त अभियान के तहत प्रमुख सार्वजनिक स्थानों आदि पर भी लोगों के बीच पहुंचकर अभिमन्यु अभियान के बारे में जानकारी देते हुए, वहां अभिमन्यु कटआऊट का सेल्फी पांइट लगाया जा रहा है तथा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही उनसे इस संबंध में तैयार प्रश्नावली भी पूछी जा रही है। और विशेषकर लड़को/पुरूषों को महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव रखने व उनकी सुरक्षा में वे पूर्ण सहभागी बने, इसके लिये प्रेरित किया जा रहा है। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर थाना आजाद नगर क्षेत्र में आगामी त्यौहारों- होली, रमजान और रंगपंचमी के मद्देनजर की गई शांति समिति की बैठक।

इंदौर मध्य प्रदेश धार्मिक शांति और भाईचारे का दिखा अनोखा उदाहरण: हिन्दू,...

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन

डिंडौरी मध्यप्रदेश शहपुरा। शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)...

लूट के प्रकरण के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने वाले 03 पुलिस कर्मियों को सराहनीय कार्य का मिला पारितोषिक ।

इंदौर मध्य प्रदेश पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीनों...