श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धार्मिक पारमार्थिक सार्वजनिक न्यास के तत्वावधान में हो रहा है चातुर्मास, आचार्यश्री व साध्वी भगवंतों की अगवानी के लिए निकाल वरघोड़ा, आज से शुरू होगी सिद्धि तप की आराधना
इंदौर।
श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धार्मिक पारमार्थिक सार्वजनिक न्यास, तिलकनगर के तत्वावधान में सर्विणम चातुर्मास में नित्य प्रवचन हो रहे हैं। रविवार को आचार्य श्रीमद् विजय वीरतत्नसूरीश्वरी महाराज की भव्य अगवानी समाजजन ने की। इस अवसर गाजे-बाजे के साथ तिलकनगर में वरघोड़ा निकाला गया।
कुछ दिन के स्वास्थ्य लाभ के पश्चात रविवार को आचार्य श्रीमद् विजय वीरतत्नसूरीश्वरी महाराज की अगवानी को लेकर क्षेत्र में अलग ही उल्लास था। हर कोई गुरुदेव की एक झलक पाने और उनका आशीर्वाद लेने को आतुर दिख रहा था। प्रात: नवकारसी के पश्चात तिलकनगर स्थित बनासर साड़ी सेंटर के यहां से गुरु भगवंतों व साध्वी भगवंतों का प्रवेश वरघोड़ा प्रारंभ हुआ। वरघोड़े में आचार्य श्रीमद् विजय वीरतत्नसूरीश्वरी महाराज, आचार्य पद्माभूषणरत्नसूरीश्वरी महाराज, साध्वी विजय प्रभाजी म.सा. एवं साध्वी भक्ति रेखाजी म.सा एवं 23 साधु-साध्वी भगवंतों ने वरघोड़े में सान्निध्य प्रदान किया। वरघोड़े में बैंड-बाजे के साथ भक्ति गीतों की स्वरलहरियां गूंजायमान थी। समाज के पुरुष नृत्य और जयकारों के साथ गुरुदेव की अगवानी करते चल रहे थे। तो पाठशाला के बच्चे हाथों में धर्म ध्वजा लिए और फिर महिला मंडल की सदस्य हाथों में जैन धर्म का संदेश देती तख्तियां और भजन करते हुए चल रही थी। वरघोड़ा तिलकनगर मेन रोड, तिलकरनगर एक्सटेंशन, दादवाड़ी होते हुए नवीन उपाश्रय भवन पहुंचा। जहां आचार्यश्री ने श्री विनोदचंद जी कोठारी जैन स्वाध्याय हॉल का उद्घाटन किया। इसके बाद आचार्य भगवंत व साधु-साध्वी भगवंत तिलकेश्वर पार्श्वनाथ उपाश्रय पहुंचा। यहां स्वाध्याय हॉल एवं वरघोड़े के लाभार्थी नवरत्नचंद जी विनोदचंदजी कोठारी परिवार का बहुमान किया गया। तत्पश्चात मांगलिक एवं प्रवचन हुए। गुरुभगवंत ने प्रवचन के माध्यम से जीवन में पैसों के पीछे ना भागने का संदेश दिया और इस पांच माह के चातुर्मास काल में खुद को भक्ति-भाव व आराधना में तल्लिन रखने का आह्वान किया। वहीं आचार्य श्रीमद् विजय वीरतत्नसूरीश्वरी महाराज ने चातुर्मास के लाभार्थी और सेवा करने वाले समाजजन के प्रति प्रशंसा व्यक्त की। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष कैलाश सालेचा, सचिव संदीप पोरवाल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र बम समिति, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष दिलीप भाई शाह, सचिव मुकेश पोरवाल,कमल फूलेचा समिती कोषासद्ययक एवम अमित कोठरी, मनीष सकलेचा, विकास जैन सहित अन्य ने गुरुभवंतों की आगवनी की। पांच माह के स्वर्णिम चातुर्मास में सोमवार से सिद्धि तप की आराधना प्रारंभ होगी। इसके लिए बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं व पुरुषों ने सहभागिता की स्वीकृति प्रदान की है।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment