Policewala
Home Policewala इंदौर में गाजे-बाजे के साथ साधु-साध्वी भगंवतों का सर्वणिम चातुर्मास के लिए हुआ मंगल प्रवेश
Policewala

इंदौर में गाजे-बाजे के साथ साधु-साध्वी भगंवतों का सर्वणिम चातुर्मास के लिए हुआ मंगल प्रवेश


इंदौर मध्य प्रदेश
श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ उपाश्रय में पांच तक प्रतिदिन प्रात 9.15 बजे से होंगे चातुर्मास निमित प्रवचन

इंदौर। चातुर्मास के लिए शहर में जैन साधु-साध्वी भगवंतों का मंगल प्रवेश शुरू हो चुका है। शनिवार को पूर्वी क्षेत्र तिलकनगर में भी आगामी पांच तक चलने वाले चातुर्मास के लिए आचार्य श्रीमद् विजय वीरतत्न सूरीश्वरी महाराज की निश्रा में आचार्य श्रीमद् विजय पद्माभूषण रत्न सूरीश्वरी महाराज, मुनिराज ऋषभ रत्नविजयजी महाराज, मुनिराज तीर्थकर रत्नविजयजी, मुनिराज भावरत्न विजयजी, मुनिराज एकाग्र रत्नविजयजी, मुनिराज शौर्य रत्न विजयजी आदि ठाणा सहित अन्य साधु-साध्वी ठाणा-23 का मंगल प्रवेश हुआ। समाजजन ने गाजे-बाजे के साथ गुरु भगवंतों की अगवानी की। इसके बाद तिलकरनगर एक्सटेंशन स्थित तिलकेश्वर पार्श्वनाथ उपाश्रय में आचार्यश्री की मांगलिक और प्रवचन हुए।

श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धार्मिक पारमार्थिक सार्वजनिक न्यास, तिलकनगर के तत्वावधान में इस वर्ष हो रहे चातुर्मास को सर्विणम चातुर्मास नाम दिया गया है। शनिवार सुबह चातुर्मास हेतु साधु-साध्वी भगवंत का मंगल प्रवेश व सामैया गुलमर्ग कॉलोनी साकेत के पास स्थित राजीवजी-संध्याजी, सिद्धार्थजी-प्रेक्षाजी नाहर परिवार के यहां से प्रारंभ हुआ। मंगल प्रवेश जुलूस में सबसे आगे बैंड-बाजा उसके पीछे आचार्यश्री, गले में जैन दुपट्टा डाले पुरुष व युवा, फिर साध्वी भगवंत और महिलाएं एक जैसे रंग की साड़ियों में भजन व गुरुवरों की अगवानी के लिए गीत गाते हुए चल रही थीं। बैंडबाजे पर बज रही स्वरलहरियों पर पुरुष भी झुमते-नाचते गुरुभगवंतों की अगवानी कर रहे थे। हर ओर गुरुजी हमारे अंतर्नाथ हमनो आपो आशीर्वाद, गुरुजी की जयकार, जैन शासन की जय जयकार का जयघोष सुनाई दे रहा था। मार्ग में जगह-जगह समाजजन ने अक्षत व नारियल से आचार्यश्री की गहुली की। मंगल प्रवेश जुलूस गुलमर्ग कॉलोनी, कनाडिया रोड, महावीर नगर, तिलकनगर होते हुए श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ उपाश्रय पहुंचा। यहां समाजजन सहित न्यास के अध्यक्ष कैलाश सालेचा, सचिव संदीप पोरवाल, कोषाध्यक्ष कमलेश फूलेचा, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष दीलीप भाई शाह, सचिव मुकेश पोरवाल सहित अन्य ने गुरुभवंतों की अगवानी की। ततपश्चात चातुर्मास निमित कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम आचार्यश्री ने मांगलिक सुनाई। इसके बाद चातुर्मास जुलूस सहित विभिन्न कार्यक्रम के लाभार्थियों की उद्घोषणा व बहुमान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेहता परिवार की ओर से कास्ट पर बनाई गई श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ दादा के चित्र का विमोचन किया गया। वहीं गुरुभगवंतों के आह्वान पर प्रथम दिन 3 लोगों ने सिद्धि तप की तपस्या का संकल्प लिया। मंगल प्रवेश के मौके पर स्थानीय समाजजन के साथ ही बड़ी संख्या में राजस्थान, गुजरात सहित अन्य स्थानों से भी गुरुभक्त इंदौर पहुंचे। कार्यक्रम का संचालन अमित कोठारी ने किया। उपाश्रय में सर्वणिम चातुर्मास निमित प्रतिदिन प्रवचन प्रात: 9.15 से 10.15 बजे तक होंगे। वहीं चातुर्मास के दौरान आने वाले शनिवार-रविवार को विशेष आयोजन संपन्न होंगे। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों के चार सहयोगी गिरफ्तार, पुलिस पर हमले की थी साजिश

रायपुर छत्तीसगढ़ में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने...

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम बने राज्य के नये पुलिस महानिदेशक

छत्तीसगढ़ रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को...

नारायणपुर सायबर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाया जा रहा है अभियान ‘‘अर्पण ’’ – गुम हुये मोबाईल ढूँढ कर लोगों को लौटाये गए।

छत्तीसगढ़ नारायणपुर नारायणपुर पुलिस द्वारा एक ओर नक्सल अभियानो में अभुतपूर्व सफलता...