इंदौर मध्यप्रदेश
आरोपी के कब्जे से 04 किलो 500 ग्राम का अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जप्त।
इंदौर – इंदौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के अनुक्रम में क्राईम ब्राँच को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र के सरवटे बस स्टैंड में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाला है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्राँच व थाना छोटी ग्वालटोली की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में आरोपी (1) सुरेश प्रजापत निवासी जिला धार,को घेराबंदी कर पकडा व नियमनुसार विधिवत तलाशी लेते आरोपी के पास से 04 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा मिला , जिसके संबंध में पूछते आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया।
आरोपी से पूछताछ करते आरोपी के द्वारा शहर में मादक पदार्थ तस्करी करना स्वीकार किया ।
आरोपी के कब्जे से 04 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना छोटी ग्वालटोली में 8/20 NDPS एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment