Policewala
Home Policewala इंदौर पुलिस की सघन वाहन चेकिंग में लापरवाह वाहन चालकों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ा प्रहार जारी
Policewala

इंदौर पुलिस की सघन वाहन चेकिंग में लापरवाह वाहन चालकों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ा प्रहार जारी

सायलेंसर मॉडिफाई कर फायर आर्म्स नुमा “फटाके चलाने जैसी ” आवाज निकालने वाले 93 दोपहिया वाहनों के विरुद्ध की गई वैधानिक चालानी कार्यवाही।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 82 लोगों के विरुद्ध की गई 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही।

यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले 363 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर, ढाई लाख रुपये से ज्यादा का समन शुल्क किया जमा ।

इंदौर- शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर शहर के चारों जोन व यातायात डीसीपी के नेतृत्व में, शनिवार की शाम से देर रात तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चैकिंग की गई।

इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग में यातायात नियमों का उल्लंघन कर,शराब पीकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले, सायलेंसर मॉडिफाई कर कर्कश ध्वनि निकालकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों पर
विशेष निगरानी रखने सहित गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वो को भी चेक किया गया।

इस दौरान जन सामान्य के हित में लोक शांति बनाये रखने में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक एवं अवैधानिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए दोपहिया वाहनो के साईलेसंर को मोडिफाई करके फायर आर्म्स नुमा पटाखे की आवाज निकालने वाले 93 दोपहिया वाहनों व वाहन चालकों को पकड़ा गया और उनके विरुद्ध वैधानिक चालानी कार्यवाही की गईं।

शराब पीकर वाहन चलाकर, अन्य आम नागरिकों की जान का जोखिम बनने वाले 82 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई।
यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले 363 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर, ढाई लाख रुपये से ज्यादा का समन शुल्क लेकर शासन के खाते में जमा करवाया गया ।

चेकिंग के दौरान अवैध हथियार (चाकू) के साथ भी 03 बदमाश पकड़ में आए है जिनके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों व लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

रिपोर्ट-इंदौर अनील भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संग्राम सागर उद्यान में दिन में अश्लीलता का अड्डा और गांजा का धुआं

बाजनामठ तालाब परिसर बना प्रेमी युगलों का नया डेरा 1990 में बना...

मैना और जंगली भैंसा बने बस्‍तर ओलंपिक के लोगो-मस्‍कट; सीएम ने किया लोकार्पण

बस्‍तर ओलंपिक मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बस्‍तर ओलंपिक की तैयारी को लेकर...

धर्म प्रभावना समिति एवं सकल जैन समाज इन्दौर का आठ दिवसीय आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश 108 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं रथावर्तन महोत्सव 7 नवंबर...