इंदौर मध्य प्रदेश जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग प्रतुतियों के बीच, साइबर सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का भी हुआ प्रदर्शन।
इंदौर पुलिस की टीम ने युवा उत्सव कार्यक्रम में साइबर पाठशाला लगाकर, किया सभी को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस सेल की टीम नेहरु युवा केन्द्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में आई.ई.टी. कॉलेज डीएवीवी इंदौर में पहुंची।
पुलिस टीम ने उक्त कार्यक्रम में आए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, पदाधिकारियों, स्टाफ तथा आए मेहमानों (लगभग 300 लोगों) को वर्तमान समय के साइबर अपराधों व ऑनलाइन फ्रॉड के तरीको तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया और सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक उपयोग करने और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करने के संबंध में समझाइश दी गई और उन्हें इंदौर पुलिस की विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों के बारें में भी अवगत कराया । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment