इंदौर मध्य प्रदेश
क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना एरोड्रम की संयुक्त कार्यवाही में, अवैध मादक पदार्थ(ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार ।
आरोपियों के कब्जे से 15 ग्राम ब्राउन शुगर (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 01 लाख 50 हजार रुपए) जप्त ।
दोनो आरोपियों के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध है कई अपराध।
आरोपियों ने इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में ब्राउन शुगर की तस्करी करना स्वीकारा।
क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत लगातार शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि 02 संदिग्ध व्यक्ति एरोड्रम क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर सर्विस रोड से निकलते हुए चंदननगर की तरफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने हेतु जाने वाले है। मुखबिर सूचना पर क्राईम ब्रांच एंव थाना एरोड्रम की संयुक्त कार्यवाही में संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम *(1). गोलू निवासी नंदा नगर,परदेशीपुरा इंदौर (2).नितिन पंवार निवासी बिजासन नगर इंदौर बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया ।
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड चेक करते आरोपी गोलू उर्फ नीरज के विरुद्ध थाना एरोड्रम, परदेशीपुरा, हीरानगर में करीब आधा दर्जन अपराध एवं आरोपी नितिन के विरुद्ध 08 अपराध थाना एमआईजी, परदेशीपुरा, हीरानगर में पहले से है पंजीबद्ध।
दोनो आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 15 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 01 लाख 50 हजार रुपए) जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना एरोड्रम इन्दौर पर अपराध धारा 8/21 NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment