इंदौर मध्य प्रदेश
देवी अहिल्या साई सोशल भक्त समिति द्वारा आयोजित 27 दिवसीय साई बाबा महोत्सव के दूसरे दिन साई बाबा की प्रभात फेरी कंचन विहार से निकाली गई। प्रभात फेरी की शुरुआत भक्तों ने आरती पूजन के साथ की।
प्रभात फेरी आयोजक मनीष जिंदल ने बताया, साई बाबा की प्रभात फेरी में राधा कृष्ण की वेशभूषा में शामिल कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शंखनाद की ध्वनि व बाबा के जयकारे पूरे क्षेत्र को साईमय कर दिया। प्रत्यक घर से बाबा का पूजन किया गया। कंचन विहार कॉलोनी से प्रारंभ हुई साई बाबा की प्रभात फेरी 114 देव दर्शन, साई कार केयर पानी की टंकी, 24 बंगलो, सी एच एल 114 हॉस्पिटल होते हुए पुनः कंचन विहार पहुंची जहा भक्तो द्वारा पूजन के पश्चात प्रभात फेरी का समापन किया गया। प्रभात फेरी में राजेश सियाल, शशांक उपाध्याय, डॉ. राजेश माहेश्वरी, सुरेश शिंदे, के सी गोयल, सुबीर खन्ना, कुणाल उपाध्याय, नीरज श्रीवास्तव, दुर्गेश मेहता, तुषार जिंदल सहित बड़ी संख्या में साई भक्त उपस्थित थे। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment