इंदौर मध्य प्रदेश.
अभिनव कला समाज में स्थित फ़ेड इन सिनेमा एन्ड परफार्मिंग आर्ट्स” दवारा आयोजित फिल्म स्क्रीनिंग सेशन में 14 जून बुधवार को दिखाई गई इंदौर के युवाओ की बनाई हुई फिल्म “मालवा ख़ुशन” जिसके प्रोडूसर थे ‘लॉन्गवे प्रोडक्शन इंदौर” “कशिश आर्ट फाउंडेशन” और “लोटस विज़ुअल्स” |
.
फिल्म को लिखा और निर्देशित किया था प्रीती कानूनगो ने जो मुंबई में “जेन्डर लैब” नामक NGO से जुड़ी है, और ये फिल्म उन्होंने अपने डेब्यू फिल्म के तौर पर लिखी और बनाई है | उनके साथ फिल्म को सहनिर्देशित और शूट किया था “सौरभ यादव” ने जो इंदौर को लॉन्गवे प्रोडक्शन के co-Founder भी है |
.
मुख्य कलाकार और क्रू मेंबर्स में थे शहर के कलाकार प्रकृति चौहान,प्रियांशी भारती, जानवी जोशी,शरद सबल,उर्मि शर्मा, प्रांजलि सरवटे, किशन बरोडे, सुरभि कानूनगो, तन्मय गुप्ता, जतिन शर्मा, तन्मय चिक्लिकर,दीक्षा गुप्ता, प्रांजल चतुर्वेदी, आर्यमन सोनी |
.
फिल्म को एडिट किया था अमित कुलकर्णी ने जो “पंचायत – टीवी सीरीज” के भी एडिटर रह चुके है | इस फिल्म को “कशिश फिल्म फेस्टिवल”, “इस्मत चुगताई अवार्ड्स बेस्ट इंडियन वीमेन फिल्ममेकर” और “रियाद वादिया अवार्ड्स बेस्ट इमर्जिंग इंडियन फिल्ममेकर” जैसे फिल्म फेस्टिवल में विजेता के तौर पर भी नवाज़ा जा चूका है | फेड इन थिएटर ग्रुप द्वारा आयोजित ये फिल्म स्क्रीनिंग सेशन, शहर के कलाकारों और फिल्म मेकर्स को एक नया प्लॅटफॉम प्रदान करने का एक प्रयास है | रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment