छत्तीसगढ़
रायपुर
इंडियाज डांस पावर टीवी का एक बड़ा डांस रियलिटी शो है। इसमें पूरे देश से हर आयु वर्ग के प्रतियोगी भाग लेते हैं। छत्तीसगढ़ की रश्मि गुप्ता इसके टाप 40 प्रतिभागियों में चयनित हुई हैं। रश्मि छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली हैं।
इस मेगा डांस शो के लिये आडिशन नवंबर 2022 से आरंभ हो गए थे । ग़ौरतलब है कि इस मेगा शो में प्रतिभागियों का चयन मल्टी राउंड में होने वाले आडिशन के माध्यम से होना था जो उत्तरोत्तर कठिन और बहुत कठिन होने वाले थे।
सबसे पहले आनलाइन आडिशन हुआ जिसमें पूरे देश से कुल 1000 लोगों का चयन हुआ। इसके बाद मुंबई में हुए आडिशन के दूसरे राउंड में इन 1000 में से सिर्फ़ 500 प्रतियोगी चयनित हुए। मुंबई में हुए मेगाराउंड में इन 500 में से सिर्फ़ 100 डांसरों को स्टूडियो राउंड के लिये भोपाल बुलाया गया।जहां इन प्रतिभागियों को फ्लेम राउंड, फ़्लाइट राउंड और फिनाले राउंड में अपनी डांसिंग का टैलेंट दिखाना पड़ा ।रश्मि ने इसमें फ़ाइनल 40 में अपनी जगह बनाई।
रश्मि ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस प्रतियोगिता में कंपीटिशन बहुत कठिन था । इस डांस शो में देश के 1000 से भी ज़्यादा डांसरों ने हिस्सा लिया था, जिनमें लगभग 95% से भी ज़्यादा यंग डांसर थे और सुपर सीनियर वर्ग में अकेली रश्मि थीं जिनको इन सबसे कम्पीट करना पड़ा, जिनमें से कई तो उनके बच्चों की उम्र से भी आधी उम्र के भी थे। ये सभी यंगस्टर्स रश्मि की एनर्जेटिक डायलिंग से बहुत इन्सापायर हुए। इस डांस शो के एरीसोड्स जल्द ही नेशनल टीवी पर टेलीकास्ट होंगे।
इन सैकड़ों यंग डांसरों के साथ एक 60 वर्षीय सुपर सीनियर का डांस कर कंपीट करना अपने आप में बहुत चैलेंजिंग था।पर रश्मि ने अपनी फ़िटनेस, एनर्जी और टैलेंट से सबको चौंकाते हुए अंतिम 40 में अपनी जगह बना ली। रश्मि ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने पति पति संदीप गुप्ता जो विद्युत कंपनी में कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं और अपने पूरे परिवार को दिया है । उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार फ़िटनेस के प्रति हमेशा सजग रहता है। उनके परिवार की चार पीढ़ियों हमेशा उनको अपने टैलेंट निखारने में सहयोग करती हैं। उनकी मदर इन ला हमेशा उनको टेलेंट शो में जाने के लिये अपना आशीर्वाद देकर बिदा करती हैं और बच्चे उन्हें गर्मजोशी से और बच्चों के बच्चे एक नाती और एक पोती उनको अपनी तोतली ज़ुबान में शुभकामनाएँ देते हैं।रश्मि की इस उपलब्धि और छत्तीसगढ़ का मान इस डांस शो में बढ़ाने पर पूरे परिवार, दोस्तों और शहर वासियों में ख़ुशी का माहौल है, और इस पर यह कहना तो बनता है “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया“
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़)
Leave a comment