कंगना रनोट बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा के तौर पर जानी जाती हैं। नेपोटिज्म से लेकर राजनीति तक, कंगना लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। कई बार उन्हें ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ जाती, लेकिन एक्ट्रेस किसी की परवाह किए बिना अपनी बात मजबूती से रखती हैं।
अब कंगना रनोट की तारीफ उनके संग फिल्म तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम कर चुके आर माधवन ने की है। एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में कंगना की दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने एक्ट्रेस को अलग और निडर बताया।
आर माधवन ने रोहन दुआ के साथ बातचीत में अपनी जिंदगी में आने वाली मजबूत महिलाओं के बारे में बात की। फिर चाहे वो उनकी मां रहीं हो या फिर उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेसेस। एक्टर ने कहा कि उन्होंने इनसे बहुत कुछ सीखा है। आर माधवन ने कंगना के बारे में बात करते हुए कहा कि वो उस तरह की एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्हें आप डॉमिनट कर सकते हैं।
माधवन ने अपनी को-स्टार्स के बारे में बात करते हुए कहा, “कंगना या शालिनी या उन सभी मजबूत महिलाओं के साथ काम करना, जिनके साथ काम करने का सौभाग्य मुझे मिला, वे सभी अपनी राय रखने वाली महिलाएं थीं। वो आसानी से हार मानने वाली औरतें नहीं हैं। वे घिसी-पिटी अभिनेत्रियां नहीं हैं, जो एक-दो फिल्मों में आती हैं और नाचती हैं और आदमी से थप्पड़ खाकर चली जाती हैं। ये उस तरह की फिल्में नहीं है जैसी मैंने कभी की है या अपनी जिंदगी में करना चाहता हूं। जो लोग जो इस तरह की कहानियों का हिस्सा बनते हैं वो सच में आज के दौर में बेवकूफ है।”
Leave a comment