अजय देवगन की फिल्म भोला का फैंस पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीजर के बाद दर्शक ट्रेलर रिलीज की राह तक रहे थे। अब अजय सोमवार को आखिरकार भोला का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं। वहीं, दूसरी तरफ कंगना रनोट और जावेद अख्तर मानहानि केस में भी अपडेट सामने आई। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें…अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ कुछ ही हफ्तों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का टीजर और गाने रिलीज किए गए थे। फिल्म कुछ ही हफ्तों में रिलीज होने वाली है। अब फैंस की बेसब्री के बीच अजय देवगन सोमवार को ‘भोला’ का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं।कंगना रनोट लगभग हर विषय पर अपनी राय रखती है। पिछले दिनों अमृतसर के अंबाला पुलिस स्टेशन में हुए बवाल के बाद कंगना ने ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। एक्ट्रेस ने तो अमृतपाल को सीधे बातचीत की चुनौती भी दी थी, अब एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट करके ‘खालिस्तानियों’ पर निशाना साधा है। कंगना ने बताया कि उनके साथ तीन साल पहले क्या हुआ था।
Leave a comment