Policewala
Home Policewala आज देहदान करने वाले 16 महिला और पुरूषों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
Policewala

आज देहदान करने वाले 16 महिला और पुरूषों को कलेक्टर ने किया सम्मानित


(देहदान कर्ताओं में कहा कि हमारी आंखों से कोई दुनिया देखें, ह्रदय बनकर धड़के)

जबलपुर आज कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने देहदान करने वाले 16 महिला और पुरूषों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया इस अवसर पर देहदान करने वाली श्रीमती विशाखा तिवारी ने कहा कि हमारी मृत्यु के बाद यदि कोई हमारी आंखों से दुनिया देखे। इससे अच्छा और क्या हो सकता है। मानवीयता के लिए कम से कम इतना तो किया जा सकता है। श्रीमती प्रतिष्ठा द्विवेदी ने कहा उन्होंने मृत्यु के उपरांत देहदान एवं अंगदान के लिए संकल्प पत्र भरा ताकि ताकि समाज और देश के काम आ सकें तो सेवानिवृत्त प्रोफेशर डॉ. गुलशन राय चक्रवर्ती कहते हैं कि हमारे कारण किसी को जीवन मिल सके, किसी का हृदय बनकर धड़कें, इससे बड़ा पुण्य क्या हो सकता है। ऐसी सोच रखने वाले लोगों की संख्या शहर में बढ़ते जा रही है। विशाखा तिवारी, डॉ चक्रवती और प्रतिष्ठा द्विवेदी की तरह देहदान और अंगदान का संकल्प करने के लिए जिले में ऐसे 478 महिला पुरुष हैं, जिन्होंने जिला प्रशासन को संकल्प पत्र दिया है। मृत्यु के उपरांत काया की कीमत नहीं रहती। लेकिन यह मानवजाति के किसी काम आ सके तो यह सबसे बड़ा पुण्य का काम है। यह भावी चिकित्सकों के लिए शरीर विज्ञान के अध्ययन के काम भी आता है। कई बार इसकी कमी रहती है। जिले में देहदान और अंगदान का संकल्प पत्र भरने वालों का रिकॉर्ड भी बन गया है। कुछ युवक और युवतियों ने इसमें दिलचस्पी दिखाते संकल्प पत्र जमा किए हैं। आए दिन इनकी संख्या बढ़ रही है।

*14 देह मेडिकल कॉलेज को मिली*

शरीर विज्ञान को समझने के लिए चिकित्सकों को मानव देह की बहुत आवश्यकता होती है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भावी चिकित्सकों को इसकी कमी नहीं है। देहदान का संकल्प लेने वाले 14 लोगों की देह चिकित्सा छात्रों को मिली है।

*आज सम्मानित हुए*

ऋषि चौरसिया एवं उनकी पत्नी कृष्णा चौरसिया घमापुर चौक श्रीमती विशाखा तिवारी न्यू रामनगर अधारताल श्रीमती संगीता पांडे घमापुर डॉक्टर गुलशन राम चक्रवर्ती एपीआर कॉलोनी श्रीमती प्रीति तिवारी नेपियर टाउन श्रीमती प्रतिनिष्ठा द्विवेदी त्रिमूर्ति नगर श्रीमती विभूति झा गोरखपुर, श्रीमती मनोरमा शर्मा गोरखपुर राजेंद्र कुमार वर्मा उनकी पत्नी साधना वर्मा सोनपुर, जितेन कुमार भसीन उनकी धर्मपत्नी वंदना भसीन ग्वारीघाट जागेश्वर प्रसाद विजय नगर राहुल मिश्रा ज्योति नगर गढ़ा श्रीमती पुष्पा बड़ेरिया निवासी कोतवाली

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

DD नगर क्षेत्र में दीप्ति दुबे को मिला जन समर्थन तथा जन सहयोग

रायपुर नगर निगम चुनाव जल्द ही होने वाले हैं जिसके लिए सभी...

सुरक्षित भव: फाउंडेशन को “सड़क सुरक्षा माह 2025” के समारोह में किया गया सम्मानित

छत्तीसगढ़ रायपुर, सुरक्षित भव: फाउंडेशन, जो पिछले 12 वर्षों से रायपुर ट्रैफिक...

Budget 2025: Income Tax Relief for the Middle Class, but Rising Concerns Over Capital Gains Tax

Finance Minister Nirmala Sitharaman has announced significant income tax relief for the...

छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों के चार सहयोगी गिरफ्तार, पुलिस पर हमले की थी साजिश

रायपुर छत्तीसगढ़ में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने...