मध्यप्रदेश जिला सीधी
दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए लगभग 16 हजार रुपए कीमती 1 किलो 620 ग्राम गांजा किये जप्त।
सीधी।
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट श्री विवेक गौत्तम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया अशोक पाण्डेय के नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना के आधार पर अमिलिया पुलिस की टीम द्वारा दिनांक 17.06.2023 को दो अलग अलग जगह दबिस देकर *(1)* आरोपी विनोद साहू पिता रामदयाल साहू उम्र 22 साल निवासी अमिलिया के कब्जे से 870 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा *2.* आरोपी संजय साहू पिता बिहारी साहू उम्र 22 साल निवासी अमिलिया थाना अमिलिया के कब्जे से 750 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर उक्त सभी के विरुद्व पृथक-पृथक आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय , सउनि लालमणि बंसल, प्रआर. जीतेन्द्र सिंह रावेन्द्र परस्ते, आर. संतोष यादव की विशेष भूमिका रही
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment