Policewala
Home Policewala अवैध नषे के विरूद्ध पुनः सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
Policewala

अवैध नषे के विरूद्ध पुनः सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मध्य प्रदेश जिला सीधी

1.5 लाख रूपये कीमती 840 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप मय 10 लाख रूपये कीमती सुजकी फ्रांक्स 2 नग मोबाईल कीमती 20 हजार, एक नग देषी पिस्टल कीमती 20 हजार कुल 12 लाख रूपये कीमती मषरूके के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार।।

🔶।। आरोपी दीपक तिवारी के उपर जिले भर में एनडीपीएस, लूट सहित चोरी के लगभग 1 दर्जन के करीब मामले है पंजीबद्ध, एनडीपीएस के मामले में फरार चल रहा था आरोपी।।

सीधी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में सीधी पुलिस ने अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ आनरेक्स कफ सिरप परिवहन/ विक्रय करने वाले फरारी काट रहे आरोपी के के पास से 7 पेटी कुल 840 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप कीमती 1 लाख 50 हजार, परिवहन में प्रयुक्त सुजकी फ्रांक्स वाहन कीमती 10 लाख एवं 2 नग मोबाईल कीमती 40 हजार, एक नग देशी पिस्टल कीमती 20 हजार कुल कीमती 12 लाख जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला किया गया पंजीबद्ध।

🔶मामला विवरण
दिनांक 30/06/23 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की हनुमना तरफ से एक बिना नंबर की सिल्वर रंग की सुजकी फ्रांक्स में अवैध मादक प्रदार्थ लोड़ कर बहरी तरफ विक्रय हेतु जा रहा है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये घटना को तस्दीक की गई तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी बहरी मय स्टाफ मुखविर के बताये स्थान जोगदहा सोन नदी पुल पर रवाना हुये जो सोन नदी जोगदहा पुल के पास एक बिना नंबर की सिल्वर रंग की सुजकी फ्रांक्स वाहन पुलिस को आता देख अन्धेरे का फायदा उठाकर गाड़ी खड़ी कर एक व्यक्ति फरार हो गया तथा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर जोगदहा सोन नदी पर वाहन को चेक किया गया जिसमें एक व्यक्ति बैठा पाया गया एवं खाकी रंग के कार्टून में 7 कार्टून पाई गई जिसे गवाहो के समक्ष खोल कर चेक किया गया तो कार्टून के अंदर 840 शीशी अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप कीमती 1 लाख 50 हजार रुपये पाई गई एवं वाहन मे बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछा गया तो अपना नाम प्रमोद कुमार विश्वकर्मा पिता कैलाश प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी कुचवाही थाना कोतवाली जिला सीधी वाहन चला रहे व्यक्ति के बारे मे पूछा गया तो उसका नाम दीपक उर्फ दीपू तिवारी निवासी खजूरी थाना कोतवाली बताया तथा वाहन के आगे सुरेन्द्र गुप्ता उर्फ लम्बू निवासी कुचवाही थाना कोतवाली अपनी मोटर सायकल से रैकी कर रहा था तथा वही के रास्ता का लोकेशन बता रहा था जो पुलिस को देखकर भाग गया वाहन में बैठे उक्त व्यकि्ेत से उक्त मादक पदार्थ के परिवहन के संबध में वैद्य कागजात की माग की गई जो प्रस्तुत नही किया। मामले में फरार आरोपी दीपक उर्फ दीपू तिवारी व सुरेन्द्र गुप्ता की पता तलाश हेतु मुखविर पाबंद किये गये थे जो सूचना मिली की जिस तरह के व्यक्ति को ढूढ़ रहे है वह जोगदहा पुल के पास छुपा है जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक काले रंग की देशी पिस्टल भी बरामद हुई आरोपियों को उक्त कृत्य धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं आरोपी दीपक तिवारी के विरूद्ध पृथक से आर्म्स एक्ट का अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 7 कार्टून कुल 840 शीशी आनरेक्स कफ सिरप, परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की सिल्वर रंग की सुजकी फ्रांक्स वाहन कीमती 10 लाख एवं 2 नग मोबाईल कीमती 40 हजार एक काले रंग की देशी पिस्टल कीमती 20 हजार कुल कीमती 12 लाख जप्त कब्जे पुलिस लिया जाकर मामले की विवेचना की जा रही है।

🔶जप्त मशरूका
1) 7 बोरी में 840 शीशी अवैध ओनरेक्स कफ सिरप कीमती 1,50,000 रुपए,
2) एक अदद बिना नंबर की सिल्वर रंग की सुजकी फ्रांक्स वाहन कीमती दस लाख रुपए ,
3) 02 नग मोबाईल फोन कीमती 30 हजार।
4) 01 नग देशी पिस्टल कीमती 20 हजार
कुल कीमती 12 लाख रूपये

🔶गिरफ्तार आरोपी
(1) दीपक उर्फ दीपू तिवारी निवासी खजूरी थाना कोतवाली जिला सीधी।
(2) प्रमोद कुमार विश्वकर्मा पिता कैलाश प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी कुचवाही थाना कोतवाली जिला सीधी।

🔶आरोपी दीपक उर्फ दीपू तिवारी के विरूद्ध पूर्व में थाना जमोडी में धारा 394 ताहि. का एक अपराध एवं कोतवाली में 2 एनडीपीएस एक्ट, 2 धारा 379 ताहि. 3 आबकारी एक्ट एवं 1 धारा 341, 294, 323, 506 ,34 ताहि का अपराध कायम है आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी के अन्य जिलो में भी अपराध कारित करना स्वीकार किया है जिसके विरूद्ध अन्य जिलो में पंजीबद्ध मामलो की जानकारी एकत्रित की जा रही।

कार्यवाही करने वाली उक्त टीम को श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा नगद इनाम से पुरूष्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

रिपोर्ट सोनू गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

DD नगर क्षेत्र में दीप्ति दुबे को मिला जन समर्थन तथा जन सहयोग

रायपुर नगर निगम चुनाव जल्द ही होने वाले हैं जिसके लिए सभी...

सुरक्षित भव: फाउंडेशन को “सड़क सुरक्षा माह 2025” के समारोह में किया गया सम्मानित

छत्तीसगढ़ रायपुर, सुरक्षित भव: फाउंडेशन, जो पिछले 12 वर्षों से रायपुर ट्रैफिक...

Budget 2025: Income Tax Relief for the Middle Class, but Rising Concerns Over Capital Gains Tax

Finance Minister Nirmala Sitharaman has announced significant income tax relief for the...

छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों के चार सहयोगी गिरफ्तार, पुलिस पर हमले की थी साजिश

रायपुर छत्तीसगढ़ में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने...