जिला सीधी
अवैध नशे की टेबलेट एवं कफ सिरफ बेच रहे आरोपियों पर सीधी पुलिस की कार्यवाही, कार्यवाही कर 70 हजार रूपये कीमती 11640 नग टेबलेट एवं 42 नग आनरेक्स कफ सिरफ किये जप्त ।।*
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ.रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी श्रीमती प्रिया सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी अभिषेक उपाध्याय, थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध नशे की टेबलेट एवं कफ सिरफ बेच रहे आरोपियों पर कार्यवाही करते हुये जप्त किये नशीली टेबलेट एवं कफ सिरफ।
मामला विवरणः-
(1) थाना कोतवाली को दिनांक 12/09/2023 को देहात भ्रमण के दौरान जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई की कुचवाही का महेंद्र प्रसाद गुप्ता जो किराना की दुकान चलाता है अपने दुकान के सामने अवैध नशीली टेबलेट बेच रहा है। सूचना से विरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया जो कुचवाही के पास पहुचने पर देखा की एक व्यक्ति कुचवाही जनकपुर मार्ग पर कार्टून लेकर बैठा है और पुलिस को देखकर भाग रहा है जिसे हमराह स्टॉफ के सहयोग से पकडा जाकर उसके पास रखे कार्टून की तलाशी ली गई तो उसमें कुछ नशीली नशीली टेबलेट मिली जिसमें एडजोलम अल्पराजोलम टेबलेट 11 पैकेट, एवं अडस्पा प्रो 35 पैकेट कुल 11640 नग कीमती 63750 रुपये मिली जिसके रखने व विक्रय के संबंध में आरोपी से वैद्य कागजात की मॉग की गई जो आरोपी द्वारा प्रस्तुत न किये जाने पर आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 एवं 5/13 ड्रम्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पाये जाने पर अपराध कायम कर एडजोलम अल्पराजोलम टेबलेट 11 पैकेट, एवं अडस्पा प्रो 35 पैकेट कुल 11640 नग कीमती 63750 रुपये गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिकाः- उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी अभिषेक उपाध्याय, सउनि बृजेन्द्र सिंह, आर आज़ाद खान, सुनील बागरी की सराहनीय भूमिका रही ।
(2) थाना मझौली को दिनांक 12/09/2023 को कस्बा भ्रमण के दौरान जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम उमरिया का भैयालाल भूर्तिया कोठार जंगल बैरियर के पास झोले में अवैध कफ सिरफ लेकर विक्रय हेतु ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना से विरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर मुखविर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही हेतु टीम को भेजा गया जो ग्राम कोठार बैरियर के पास पहुचने पर देखा की एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा है जिसे हमराह स्टॉफ के सहयोग से पकडा जाकर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम भैयालाल भूर्तिया पिता दयाराम भूतिया उम्र 20 वर्ष निवासी उमरिया थाना मझौली जिला सीधी का होना बताया उसके हॉथ में रखे झोले की तलाशी ली गई तो उसमें 42 नग आनरेक्स कफ सिरप कीमती 6300 रूपये मिली जिसके रखने व विक्रय के संबंध में आरोपी से वैद्य कागजात की मॉग की गई जो आरोपी द्वारा प्रस्तुत न किये जाने पर आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 एवं 5/13 ड्रम्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पाये जाने पर अपराध कायम कर 42 नग आनरेक्स कफ सिरप कीमती 6300 रूपये गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः- उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल एवं गठित टीम की सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment