फिरोजाबाद
फरिहा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पुत्र रुप सिंह निवासी मो0 खिडकी दरवाजा कस्बा व थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद को एसएलपी कालेज के पूर्व दिशा करीव 200 मी0 आम के पेड के नीचे नाला में वहद ग्राम कस्वा फरिहा पर एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूत 315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद के आधार पर मु0अ0सं0 44/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है
अभियुक्त का अपराधिक सफरनामा भूपेन्द्र सिंह पुत्र रुप सिंह निवासी मो0 खिडकी दरवाजा कस्बा व थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद
1-मु0अ0स0 94/2018 धारा 307 भादवि थाना फऱिहा जनपद फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0स0 43/2023 धारा 13 जी एक्ट थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3- मु0अ0सं0 44/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फऱिहा जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त के कब्जे से
1. एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1.थानाध्यक्ष शिवभान सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 सोवरन सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 इन्दल सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
4.हे0कां0 485 रणजीत सिंह थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।
5.हे0कां0 633 संजीव कुमार थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।
6.का0 1068 गौरव कुमार थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।
7.कां0 529 राकेश कुमार थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।
मनोज कुमार शर्मा आगरा मंडल प्रभारी पुलिस वाला पत्रिका बेब न्यूज 24 हॉर्स फिरोजाबाद २८३२०३
मोबाइल नंबर 98372 37575 मोबाइल नंबर 98970 18773
Leave a comment