हरदा,मध्यप्रदेश
सोमवार को कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देशन में गठित जांच दल द्वारा हरदा और टिमरनी शहर में होटल व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच खाद्य विभाग के अधिकारियो द्वारा की गई।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस बी वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चांडक चौराहा घंटाघर से शब्बीर खान की गैस चूल्हा रिपेयरिंग शॉप में 8 नग एवम सोनी सायकल स्टोर में 9 नग गैस सिलिंडर अवैध रुप से भंडारित पाए गए जिनका उपयोग अन्य छोटे गैस सिलिंडरों में गैस ट्रांसफर करने एवम अधिक दामों में विक्रय करने के उद्देश्य से किया जा रहा था मौके पर गैस सिलिंडर एवम रिफिलिंग पिन मय रेगुलेटर पाइप के जप्त किए गए।
गणगौर स्वीट घंटाघर हरदा, बबली जूस एंड चाइनीज प्वाइंट टिमरनी एवम भोले टी स्टाल टिमरनी से 6 घरेलू गैस सिलिंडर का व्यवसायिक उपयोग करने के कारण जप्त कर प्रकरण बनाया गया। आज की कार्यवाही में कुल *23 गैस सिलेंडर* जप्त किए गए। जांच कार्य कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गीतराज गेडाम, प्रशांत सिंह कुशवाह,अमृता भट्ट एवम नियुक्ति उमाहिया द्वारा की गई।
रिपोर्ट तरुण सराफ
![](https://policewala.org.in/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230327-WA0050-300x225.jpg)
Leave a comment