शहडोल।
जिला पंचायत सदस्य अंजू रैदास ने जनहित को लेकर रेल्वे बिलासपुर मंडल के डीआरएम को पूर्व में पत्र लिखकर, बिलासपुर-इंदौर ट्रेन व अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन को कभी बंद न किये जाने की मांग रखी थी। उन्होंने यह बताया कि, इन ट्रेनों के बंद होने से यहां की जनता आये दिन कहीं जबलपुर, तो कभी बिलासपुर इलाज, हाईकोर्ट पेशी, व्यापार के लिये जाती है और जाने का एकमात्र सुविधाजनक और आसान साधन ट्रेन ही है।
देखा जा रहा कि, रेल प्रशासन कभी भी मनमानी पूर्वक यात्री गाड़ियों को बंद कर देता है। जबकि, माल गाड़ियों को बिना रोकटोक चलाया जाता है। जिससे क्षेत्र की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य अंजू ने नागपुर की ट्रेन को जल्द से जल्द शुरू करने की बात कहते हुए, शहडोल रेल्वे फाटक की समस्या को लेकर भी ध्यानाकर्षण कराते हुए बीते बुधवार को रेल्वे स्टेशन में धरना देने की बात कही थी।
रंग लायी अंजू की मेहनत
जिला पंचयात सदस्य अपने सहयोगियों के साथ तय दिनांक को रेल्वे स्टेशन में धरना प्रदर्शन करने पंहुची। जिससे पहले बिलासपुर डिवीज़न के डीआरएम ने उनसे मुलाकात कर नर्मदा एक्सप्रेस और अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन को कभी न बंद करने की बात कहते हुये नागपुर ट्रेन को जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद जिला पंचयात सदस्य ने रेल प्रशासन, आंदोलन में आये अपने सहयोगियों सहित क्षेत्र की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अजय पाल
Leave a comment