Policewala
Home Policewala अबैध परिवहन करते हुए मादक पदार्थ गांजा 10 किलो ,25000रु नगदी,एक स्विफ्ट कार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
Policewala

अबैध परिवहन करते हुए मादक पदार्थ गांजा 10 किलो ,25000रु नगदी,एक स्विफ्ट कार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

जिला सतना मध्य प्रदेश


आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक , सतना के कुशल निर्देशन एवं लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मैहर अनिमेष दुवेदी के कुशल नेतृत्व पर मिली कामयाबी
*घटना विवरण- दिनांक
11/05/23 को सउनि
रणजीत सिंह के भ्रमण के दौरान मुखविर व्दारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एवं एक महिला एक स्विप्ट डिजायर आसमानी रंग की कार जिसका नम्बर MP19CA9560 है मे काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सरलानगर सीमेन्ट प्लान्ट के कनवेयर बेल्ट जो कि बरही रोड में लगा है उसके 100 मीटर पहले सागौन प्लान्ट के पास जंगल तरफ जहाँ पर पानी की बावड़ी बनी है वही पर गाड़ी को छिपाकर किसी का इंतजार कर रहे है,सूचना को तत्काल गंभीरता से लेते हुए बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के उपरांत तत्काल हमराही स्टाफ के साथ मय शासकीय वाहन के मुखबिर के बताए स्थान सरलानगर सीमेन्ट प्लान्ट के कनवेयर बेल्ट बरही रोड पहुंचकर देखा तो एक स्विप्ट डिजायर आसमानी रंग जिसका नम्बर MP19CA9560 पानी की टंकी के पास खड़ी मिली जिसमें एक महिला एव तीन पुरुष बैठे मिले कार के ड्रायवर सीठ मे बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम बृजकिशोर डोहर पिता लालमन डोहर उम्र 35 साल निवासी परसधिया थाना जैतवारा जिला सतना एंव ड्रायवर के बगल वाले सीठ में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मो0 शरीफ पिता मो. रज्जाक उम्र 24 साल निवासी कुलगढी थाना नागौद एव बीच की सीठ मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विनय सिंह उर्फ दीप्पू पिता शुभकरण सिंह उम्र 36 साल निवासी लालपुर थाना नागौद एव बीच के सीठ मे बैठी महिला उम्र 30 साल निवासी अमोधा थाना सिविल लाइन सतना का बताये संदेहियों की जामा तलाशी ली गई जो सदेही विनय सिंह उर्फ दिप्पू के पैन्ट के जेब से बिक्री के नगदी 25000 रुपये मिले तथा स्विप्ट डिजायर कार के MP19CA9560 को चेक किया कार के पीछे वाली डिग्गी को खोलकर चेक करने पर डिग्गी के अन्दर सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी मिली प्लास्टिक की बोरी खोलकर देखने पर 10 किलो ग्राम गांजा पाया गया।आरोपियों का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उक्त गांजा, नगदी 25000रु एवं स्विफ्ट कार मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त करते हुए कब्जे पुलिस लिया गया एवं थाना में अपराध क्र 396/23 धारा 8/20बी NDPS ACT का कायम कर विवेचना में लिया गया।
*गिरफ्तार आरोपी-
*(01) बृजकिशोर डोहर पिता लालमन डोहर उम्र 35 साल निवासी परसधिया थाना जैतवारा जिला सतना
*(02)मो0 शरीफ पिता मो. रज्जाक उम्र 24 साल निवासी कुलगढी थाना नागौद
*(03)विनय सिंह उर्फ दीपू पिता शुभकरण सिंह उम्र 36 साल निवासी लालपुर थाना नागौद
*(04) एक महिला उम्र 30 साल निवासी अमोधा थाना सिविल सतना

जप्ती- 10 किलो गांजा कीमती 90000रु,स्विफ्ट कार क्रMP19CA9560 कीमती 500000रु,नगदी 25000रु
कुल कीमती 615000रु
सराहनीय भूमिका सउनि रणजीत सिंह,प्रआर अनिल सिंह,विपिन सोंधिया,जय बागरी,म. प्रआर रीता सिंह
थाना कोलगवां से प्रआर बृजेश सिंह,साइबर सेल से सउनि दीपेश पटेल,प्रआर संदीप तिवारी

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक 19 लाख 50 हजार रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश दिल्ली से कंबोडिया पार्सल जाने का बताकर एवं Human-Trafficking...