Policewala
Home क्षेत्रीय खबर अपराधियों पर लगाम हेतु कानून व्यवस्था के लिए 15 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट
क्षेत्रीय खबर

अपराधियों पर लगाम हेतु कानून व्यवस्था के लिए 15 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

फिरोजाबाद

उ0प्र0 शासन की अपराधियों पर जीरों टॉलरेन्स की नीति के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के लिए विगत वर्षों में हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, चोरी, लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड़, एनडीपीएस एक्ट, अपहरण, चौथ वसूली के कुल 15 अपराधियों को चिन्हित कर हिस्ट्रीशीट खोलकर 2 वर्षों तक सघन निगरानी स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी”यदि अपराधी केआचरण में सुधार नही हुआ “तो हिस्ट्रीशीटर को गम्भीर श्रेणी में परिवर्तित करते हुए स्थायी रुप से आजीवन निगरानी की जाएगी “हिस्ट्रीशीटर(दुराचारी) को अपनी उपस्थिति स्थानीय थाने पर देनी होगी अपराधी के किसी भी पारिवारिक सदस्य एवं उसके रिश्तेदारों से आसपास लोगों से भी उसके बारे में जानकारी की जाएगी” अपराधी यदि मूल निवास में परिवर्तन करता है तो उसको नए निवास स्थान पर रहने की जानकारी और कारोबार की जानकारी स्थानीय पुलिस को देनी होगी “15 चिन्हित अपराधी- प्रांजल उर्फ भूरा यादव पुत्र महेश यादव निवासी जैननगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2- सचिन यादव पुत्र छोटेलाल निवासी जैननगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3- टिंकू वर्मा पुत्र निर्मल वर्मा निवासी 60 फुटा रोड़ कन्हैया नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4- रामकुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी माली की बगिया ऐलानी नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5- फौरन सिंह पुत्र रामसिंह निवासी गढ़ी तारा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
6- मुलायम उर्फ मुल्ला पुत्र पप्पू निवासी माली पट्टी थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
7- धर्मेन्द्र उर्फ डी0के0 पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी लक्ष्मीनगर बोझिया थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
8- शिवराज पुत्र जयप्रकाश निवासी नगल मिलिक थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
9- विक्रम सिंह पुत्र नरेशपाल उर्फ शिवकुमार निवासी खुदादादपुर थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
10- भानू प्रताप सिंह पुत्र अजय प्रताप सिंह निवासी झपारा थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
11- मोहित पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी खुदादादपुर थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
12- सोनू यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी इन्द्रगढ़ थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
13- अनिल यादव पुत्र अजय पाल निवासी लखनपुर थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
14- सुशील कुमार पुत्र प्रमोद उर्फ सोपाली निवासी ग्राम नगला कोठी थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।
15- विकास यादव पुत्र विवेक यादव निवासी भारौल थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।

फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है

रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

SP के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के सटोरियों पर की गई छापामार कार्यवाही

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध जुआ,...