Policewala
Home Policewala अपने ही मासूम पुत्र की क्रुरतापूर्वक गला घोटकर हत्या करने वाले निर्दयी आरोपी पिता को, पुलिस थाना तेजाजी नगर ने किया गिरफ्तार ।
Policewala

अपने ही मासूम पुत्र की क्रुरतापूर्वक गला घोटकर हत्या करने वाले निर्दयी आरोपी पिता को, पुलिस थाना तेजाजी नगर ने किया गिरफ्तार ।


इंदौर मध्यप्रदेश
अपने सौतेले बच्चे को मारने के लिये उकसाने वाली आरोपी की तीसरी पत्नी को भी पुलिस ने लिया गिरफ्त में।

आरोपी ने अपने पुत्र की हत्या कर, उसका वीडियो बना, भेजा था उकसाने वाली पत्नी को।

इंदौर- पुलिस थाना तेजाजीनगर क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 15.05.2023 को शंकर मोहल्ला लिम्बोदी में एक नाबालिक बच्चे की हत्या के संबंध में सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पूछताछ एंव घटनास्थल से प्राप्त एक मोबाईल में मृतक प्रतीक की हत्या करने के विडियो पाये गये, जिसमें पाया कि प्रतीक की हत्या उसके पिता शशिपाल ने गला दबाकर अपने घर में अपनी तीसरी पत्नि के उकसाने पर की हैं । हत्या करने के बाद आरोपी शशिपाल घर से फरार हो गया था ।
उक्त सनसनीखेज एवं वीभत्स प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।
पुलिस व्दारा अलग अलग टीमें बनाकर लगातार विवेचना की गई जिसमें पाया गया कि मृतक बालक प्रतीक उम्र 06 साल का उसके पिता शशिपाल की पहली पत्नि अंजली से प्राप्त पुत्र हैं, जिसकी माँ का देहांत होने के बाद उसके पिता व्दारा एक शादी गांधी नगर में की थी जिसे भी 15 दिन साथ रखकर छोड दिया। उसके पश्चात दो वर्ष पूर्व ही ममता उर्फ पायल से विवाह किया तथा ममता के साथ आरोपी शशिपाल मकान के उपरी हिस्से में रहता था, जबकि मृतक बालक अपने दादा दादी के साथ मकान के नीचे के पोर्सन में रहता था ।

मृतक बालक पायल को बहुत खटकता था जो उसे उसके घर उपर आना भी पंसद नही था। इसी दौरान आरोपी की तीसरी पत्नी पायल को तीन माह पूर्व मायके में एक पुत्र की प्राप्ति हुई तब से आरोपिया ममता (सौतेली माँ) ससुराल (शशिपाल के घर) नही आ रही थी। उसका कहना था कि वह लडका प्रतीक वहा रहेगा तो वह नही आयेगी तथा आरोपिया ममता ने आरोपी शशिपाल पर अत्यन्त मानसिक दबाव बनाया कि वह प्रतीक को कही छोड दे या समाप्त कर दे तभी वह ससुराल पति के घर लौटेंगी। इसी के चलते विगत 03 माह से दोनो पति पत्नि में खटपट चल रही थी।
इसी के चलते आरोपी शशिपाल ने दिनांक 14.05.2023 को प्रातः तय किया कि मैं बच्चे प्रतीक को अपने जीवन से हटा दूँगा और मार दूंगा इसी के तहत उसने शाम को दादा दादी के पास खाना खाने के बाद बच्चे को कूलर में सोने का लालच देकर अपने कमरे में उपर ले गया और टीवी का वाल्यूम फुल कर रात्रि में बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी । उक्त निर्दयी बाप ने उस पूरे घटनाक्रम का विडियो बनाया और उक्त विडियो रात्रि में ही अपनी पत्नि पायल उर्फ ममता को भेजा तथा आरोपी घर से मो.सा. लेकर रात्री में ही फरार हो गया। उसके पास कोई नगदी राशि नही थी इसलिये वह अपने पास के छोटे मोटे सोने के सामान को बेचने का प्रयास कर रहा था ।
पुलिस थाना तेजाजी नगर व्दारा घटना के बाद से ही आरोपी की तलाश सतत प्रारंभ कर दी थी आरोपी का फोटो गाडी नंबर संहित कलर्ड पम्पलेटस शहर एंव आसपास के 100 कि.मी. के क्षैत्र में टीमें बनाकर नर्मदाघाट ,पार्किंग, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन पर लगाये गये जिसके चलते रात्रि में ही पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ढाबें पर मोरटक्का में मौजूद हैं जिसका हुलिया आरोपी से मिल रहा हैं। पुलिस टीम व्दारा तत्काल मोटक्का पहुचकर आरोपी की गिरफ्तारी की तथा महिला आरोपी को अपराध के दुष्प्रेरण में अंतर्गत धारा 302,109 भादवि में उसके घर गृह ग्राम जिला राजगढ से गिरफ्तार किया गया ।
दोनो आरोपी पति -पत्नी व्दारा अपना जूर्म स्वीकार किया गया प्रकरण में जप्त मोबाईल के विडियो फोटो तथा आरोपी व्दारा किये गये पुरे घटनाक्रम का जो 08 पेज के लेख का रजिस्टर जप्त कर लिया गया हैं । विवेचना में सुसंगत साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं । प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी.कानवा , उनि विकास शर्मा , उनि श्यामलाल तवंर , प्रआर विजेन्द्रसिंह चौहान , प्रआर नितीन बिल्लौरिया , प्रआर प्रदीप पटेल , आर. सौरभ शर्मा , आर. नारायण , आर. नितीश की सराहनीय भूमिका रही
रिपोर्ट संजय वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

C21 व मल्हार मेगा मॉल में भी चला, इंदौर पुलिस का साइबर जनजागरूकता अभियान

इंदौर मध्य प्रदेश Addl. DCP क्राइम ने साइबर वोलिएंटीएर्स के साथ पोस्टर्स...

सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली गई लाडली बहनों के खातों में बीसवीं किस्त की राशि

नगर की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दिखाया गया सीधा प्रसारण चंदेरी। शाजापुर...

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

इंदौर मध्य प्रदेश 102 ग्राम MD drugs ,चरस 1 किलो 46 ग्राम...