Policewala
Home Policewala अन्धी हत्या का सीधी पुलिस ने किया खुलाशा
Policewala

अन्धी हत्या का सीधी पुलिस ने किया खुलाशा

जिला सीधी

सीधी रविन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक प्रिया सिंह के कुषल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उनि0 शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में अन्धी हत्या का खुलाशा,

घटना विवरणः-
दिनांक 25 अगस्त 2023 को सुबह लगभग 09ः00 बजे के करीब थाना जमोडी को सूचना मिली कि ग्राम छिरौही में मेन रोड़ के सामने महुआ के पेड़ के नीचे एक लड़की मृत अवस्था में पड़ी है जिसके शरीर में काफी चोट के निशान है। सूचना पर थाना जमोडी से उनि0 शेषमणि मिश्रा मय हमराह स्टाफ के रवाना होकर घटना स्थल पर पहुचे एवं घटना के संबध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराये जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रिया सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचे एवं थाना जमोडी को वैधानिक कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उक्त घटना पर थाना जमोड़ी में 302 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। अन्धी हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा उप पुलिस अधीक्षक सीधी के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अपने व्यवसायिक एवं तकनीकी दक्षता का उपयोग करते हुये कई साक्षियों के कथन लेख किये गये जिसमें पाया गया कि मृतिका अपने ही पडोस मे रहने वाले एक व्यक्ति से लगाव रखती थी जो आरोपियों को पसंद नही था। आरोपियों द्वारा पूर्व में भी मृतिका से अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला जाता था जो मृतिका द्वारा लगातार विरोध किया गया। दिनांक 24.08.2023 को मृतिका साड़ी पहनकर मांग में सिदूर पहन कर घर के सामने अपने भाभी के साथ बैठी थी इतने में आरोपी धमेंद्र उर्फ भोले सिंह अपने साथी के साथ आया और बोला कि मै तुम्हे पा कर रहूंगा। रात करीब 12 के बाद आरोपियों द्वारा मृतिका के घर का दरवाजा में हॉथ डालकर कुण्डी/ हटका खोला एवं अन्दर आ गया उस समय मृतिका अपने भाभी के पास लेटी थी जो आवाज सुनकर दोनो जग गई आरोपियों द्वारा मृतिका को उठाकर अन्दर कमरे में ले जाकर उसे जमीन पर पटक दिये।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

चीन की ‘डार्क फैक्ट्री’ क्रांति: क्या मानव श्रम का युग समाप्त हो रहा है?

चीन में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नई क्रांति का उदय हो...

जिला कलक्टर ने सराना में की रात्रि चौपाल

सरवाड़/अजमेर, सरवाड़ उपखंड की ग्राम पंचायत सराना में जिला कलक्टर लोक बन्धु...

अशोकनगर जिला पत्रकार संघ की कार्यकारणी घोषित,,,

  चंदेरी से निर्मल विश्वकर्मा बने उपाध्यक्ष चंदेरी – सोमवार को अशोकनगर...

भाजपा नेता विजय आनंद मरावी के निवास में भव्य होली मिलन कार्यक्रम

मंडला बिछिया, भुआ में डॉक्टर विजय आनंद मरावी के निवास पर भव्य...