चंदेरी -एसडीएम सुश्री रचना शर्मा द्वारा शनिवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 19 एवं 20 अगस्त को विशेष शिविरों का आयोजन होने पर अनुभाग चंदेरी के शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय में स्थित तीन मतदान केंद्र, शासकीय माध्यमिक विद्यालय हाटकापूरा के चार मतदान ,मेला ग्राउंड स्थित दो मतदान केंद्र, एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय हरकुंड के दो मतदान केंद्रों का तहसीलदार दीपक शुक्ला के साथ निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ को 18 वर्ष उम्र के सभी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु अधिक से अधिक फॉर्म 6 भरवाने हेतु निर्देशित किया गया।एस डी एम के निर्देश पर बी एल ओ द्वारा शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय में 24 बच्चों का एवं शासकी मॉडल स्कूल के 15 छात्र/ छात्राओं का नाम जोड़ने लिए फॉर्म 6 भरवाया गया।
मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय में संचालित हो रही कक्षाओं का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कक्षा 12 के अंग्रेजी के छात्र/ छात्राओं से प्रश्न पूछे गए बच्चों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के कारण कक्षा में उपस्थित अंग्रेजी के शिक्षक सुदामा प्रसाद सिहारे के द्वारा छात्र/ छात्राओं को सही पाठन नहीं कराए जाने के कारण संबंधित प्राचार्य को उनके विरुद्ध प्रतिवेदन भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही विद्यालय में साफ सफाई नहीं पाए जाने के कारण संबंधित प्राचार्य मुनाफ अंसारी को स्कूल की साफ सफाई कराएं जाने हेतु निर्देशित किया गया। उसके पश्चात हरकुंड स्थित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उपस्थित बच्चों से मध्यान भोजन के संबंध में जानकारी चाही गई तो संबंधित बच्चों के द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन आलू टमाटर की सब्जी दी जा रही है।
मीनू अनुसार भोजन प्रदाय नहीं किया जा रहा है। उक्त संबंध में विद्यालय में संचालित समूह को कारण बताओं नोटिस एवं संबंधित के विरुद्ध प्रतिवेदन भेजे जाने हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया। संपूर्ण मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दीपक शुक्ला , राजस्व निरीक्षक सत्येंद्र पुरोहित, चंदेरी पटवारी बालेंद्र यादव,संबंधित स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
Leave a comment