Policewala
Home Policewala अतीक के बेटे असद व शूटर गुलाम के एनकाउंटर के साथ साथ बम बाज गुड्डू मुस्लिम भी ढेर
Policewala

अतीक के बेटे असद व शूटर गुलाम के एनकाउंटर के साथ साथ बम बाज गुड्डू मुस्लिम भी ढेर

प्रभुपाल चौहान

अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मार गिराया है। इसके अलावा एक और बदमाश गुलाम को भी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। दोनों पर पांच पांच लाख का इनाम था। उमेश पाल हत्याकांड में दोनों मोस्ट वांटेड थे। यूपी एसटीएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों की घेराबंदी हुई तो असद और गुलाम पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इस पर जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें दोनों मारे गए। दोनों ही बाइक पर सवार थे। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। आगे उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं। उनकी टीम पिछले डेढ़ महीने से इनकी तलाश में जुटी हुई थी। अब जाकर कामयाबी मिली है, यह कहना है अमिताभ यश का। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले मात्र 5 मिनट के फासले से दोनों लोग निकल गए थे और चकमा देकर भाग निकले थे। उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक का बेटा असद वांटेड था और उस पर ₹500000 का इनाम भी घोषित था। इसके अलावा इसी केस में गुलाम भी मोस्ट वांटेड था। अतीक के पांच बेटों में असद तीसरे नंबर का था। एनकाउंटर के समय अतीक प्रयागराज की अदालत में पेशी पर आया हुआ है। माफिया अतीक का बेटे पांच लाख के इनामी असद ने अपने चाचा अशरफ की मदद से दिल्ली में शरण ली थी। दिल्ली में वह संगम विहार कॉलोनी में छिपा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से पकड़े गए असद के दोस्तों ने कई खुलासे किए हैं।
अतीक के बेटे व सूटर गुलाम के मारे जाने के बाद एक और बड़ी खबर उमेश पाल हत्याकांड में बम फेंकने वाला गुड्डू मुस्लिम को भी एसटीएफ ने घेरकर ढेर कर दिया। घटना के दिन गुड्डू मुस्लिम बम फेंक रहा था।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

चीन की ‘डार्क फैक्ट्री’ क्रांति: क्या मानव श्रम का युग समाप्त हो रहा है?

चीन में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नई क्रांति का उदय हो...

जिला कलक्टर ने सराना में की रात्रि चौपाल

सरवाड़/अजमेर, सरवाड़ उपखंड की ग्राम पंचायत सराना में जिला कलक्टर लोक बन्धु...

अशोकनगर जिला पत्रकार संघ की कार्यकारणी घोषित,,,

  चंदेरी से निर्मल विश्वकर्मा बने उपाध्यक्ष चंदेरी – सोमवार को अशोकनगर...

भाजपा नेता विजय आनंद मरावी के निवास में भव्य होली मिलन कार्यक्रम

मंडला बिछिया, भुआ में डॉक्टर विजय आनंद मरावी के निवास पर भव्य...