मिर्जापुर
मिर्जापुर/देहात कोतवाली क्षेत्र के भिसकुरी गांव निवासी मनोज कुमार 35 वर्ष किसी काम से चुनार गया हुआ था। कारवां खुद चला रहा था। सोमवार की सुबह चुनार से घर लौटते समय पड़री थाना क्षेत्र के डगमगपुर के पास कार की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पड़री थाने की पुलिस ने कार सवार को बाहर निकाला। उसकी मौत हो चुकी थी। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं है। साजिश के तहत मनोज की हत्या की गई है। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
रिपोर्ट – प्रभुपाल चौहान
Leave a comment