Policewala
Home Policewala अज्ञात युवक के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी जंगल में पेड़ पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव
Policewala

अज्ञात युवक के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी जंगल में पेड़ पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव

मंडला

मंडला जिले के थाना बीजाडांडी क्षेत्र के ग्राम धनवाही के पास बल्लारबाबा के जंगलों में पेड़ पर लटका हुआ युवक का शव मिला है जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही राहगीरों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि बल्लार बाबा के जंगलों से बहुत बदबू आ रही है जिसके आधार पर
बीजाडांडी थाना प्रभारी वर्षा पटेल अपने हम राह स्टाप सहित बल्लार पहुँची और ग्रामीणों द्वारा बताई हुए जंगल में प्रवेश किया तो सामने एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ दिखाई दिया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की मौजूदगी में उक्त शव को नीचे उतरवा कर जांच पड़ताल शुरू करदी है वही पास में एक लाल रंग बैग मिला है जिसमें कुछ % दस्तावेज मिले है। बैग से मिले आधार कार्ड के अनुसार उक्त मृतक का नाम कमल दास पिता भगवती दास ग्राम धरमपुरा जिला मथुरा का रहने वाला प्रतीत होता है । साथ ही ग्राम पंचायत जाजना जिला सिहोर का प्रमाण पत्र मिला जिस पर अंकित है कि कमलदास खेड़ापति हनुमान मंदिर में पुजारी थे। इसी प्रकार मृतक के बैग से कई प्रमाण पत्र मिले है जिसके आधार पर बीजाडांडी पुलिस विवेचना में जुटी हुई हैं।

रिपोर्टर :- फिरदौस खान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...