जबलपुर मध्यप्रदेश
स्लग — सेंट जोसेफ कॉन्वेंट में अध्ययनरत सारिका गुप्ता की पुत्री कृष्णिका गुप्ता ने 14से 17जुलाई 2023 तक ग्वालियर में आयोजित राज्य वूशु स्पर्धा में समस्त मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक चार स्वर्ण पदक जीतकर हमेशा की तरह श्रेष्ठ वूशु खिलाड़ी का सम्मान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है की मॉस्को में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वूशु स्पर्धा में कृष्णिका गुप्ता ने एक स्वर्ण एक कांस्य पदक भारत देश के लिए जीत चुकी हैं । कृष्णिका विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अब तक 15से अधिक पदक जीत चुकी हैं। कृष्णिका अपनी मां विश्वामित्र अवॉर्डी सारिका गुप्ता जो की भारतीय वूशु दल की मुख्य प्रशिक्षक भी हैं से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। उनके इस सफलता पर सेंट जोसेफ की प्राचार्या सिस्टर नव्या मैथ्यू , कक्षा शिक्षिका सिस्टर अलीना एवम अन्य शिक्षकों ने बधाई देकर प्रोत्साहन और सम्मानित किया ।
संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment